Search Suggest

पिंग पोंग डिप्लोमेसी क्या है?

पिंग पोंग डिप्लोमेसी क्या है?

Answer :
खेल के माध्यम से अमेरिका द्वारा चीन से संबंध सुधारना पिंग पोंग डिप्लोमेसी कहलाती है। चीन और अमेरिका के बीच 1970 के दशक के दौरान तनाव को कम करने में अहम भूमिक निभाने वाले चीन के टेबल टेनिस खिलाड़ी जुआंग डुंग थे।
जुआंग डुंग द्वारा उठाए गए कदमों को ‘पिंग पोंग डिप्लोमेसी’ के नाम से जाना जाता है। जुआंग डुंग ने 1971 में जापान में हुए एक मुकाबले में अमेरिकी खिलाड़ी ग्लेन कान को एक सिल्क की पेंटिंग भेंट की थी। जिसके बाद हुए घटनाक्रम में अमेरिका की टीम ने उसी वर्ष चीन का दौरा किया था।
उसके बाद 1972 में अमरीका के राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन ने भी चीन का दौरा भी किया। किसी अमरीका राष्ट्रपति द्वारा चीन का ये पहला दौरा था। रिचर्ड निक्सन के दौरे ने चीन के लिए विश्व के दरवाजे खोल दिए और शीत युद्ध के शक्ति संतुलन को बदल दिया।

My name is Mahendra Kumar and I do teaching work. I am interested in studying and teaching competitive exams. My qualification is B.A., B.Ed., M.A. (Pol.Sc.), M.A. (Hindi).

إرسال تعليق