निम्न में से कौन सा देश 'एशियन टाइगर्स' नहीं है?
A
हांगकांग
B
सिंगापुर
C
म्यांमार
D
दक्षिणी कोरिया
Answer:
The Correct Option is C. म्यांमार
Details
एशियन टाइगर्स में 4 देश शामिल हैं - हांगकांग, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया और ताइवान। ये देश अपने मुक्त बाजार और विकसित अर्थव्यवस्था के लिए जाने जाते हैं। इन चारों देशों को ‘एशियाई ड्रैगन’ के नाम से भी जाना जाता है। इन सभी देशों पर चीन का प्रभाव था और इन चारों एशियाई देशों को उनकी तेज उभरती आर्थिक प्रगति के लिए जाना जाता है क्योंकि इन्होने 1960 से 1980 के दौरान निर्यात आधारित अर्थव्यवस्था को स्वीकार किया और अपनी अर्थव्यवस्था को गति प्रदान की थी।