Search Suggest

सरकारिया आयोग की सिफारिश है कि राष्ट्रीय विकास परिषद् को बदल दिया जाए -

सरकारिया आयोग की सिफारिश है कि राष्ट्रीय विकास परिषद् को बदल दिया जाए - A अंतर सरकार परिषद में B अंतर राज्य परिषद में C राष्ट्रीय आर्थिक एवं विकास

सरकारिया आयोग की सिफारिश है कि राष्ट्रीय विकास परिषद् को बदल दिया जाए -

A
अंतर सरकार परिषद में
B
अंतर राज्य परिषद में
C
राष्ट्रीय आर्थिक एवं विकास परिषद
D
राज्य आयोजना बोर्डों के राष्ट्रीय परिसंघ में
Answer:

The Correct Option is C. राष्ट्रीय आर्थिक एवं विकास परिषद

Details
1983 में गठित सरकारिया आयोग का सुझाव है कि राष्ट्रीय विकास परिषद् को अनुच्छेद 263 के तहत संवैधानिक दर्जा देकर और अधिक प्रभावी बनाया जाना चाहिए ताकि वह केद्र और राज्य सरकारों के बीच राजनीतिक स्तर की सर्वोच्च संस्था हो सके।
आयोग ने केन्द्र-राज्य सम्बन्धों पर अपनी रिपोर्ट में देश के योजनाबद्ध विकास को दिशा देने के लिए परिषद् को और प्रभावी बनाने की आवश्यकता व्यक्त करते हुए सुझाव दिया है कि इसका पुनर्गठन करके नाम बदलकर राष्ट्रीय आर्थिक एवं विकास परिषद् (NEDC) कर दिया जाए।

My name is Mahendra Kumar and I do teaching work. I am interested in studying and teaching competitive exams. My qualification is B.A., B.Ed., M.A. (Pol.Sc.), M.A. (Hindi).

Post a Comment