1935 के अधिनियम के अन्तर्गत अखिल भारतीय संघ के निर्माण के साथ क्या शर्त थी?
A
द्वैध शासन की व्यवस्था
B
शक्तियों के विभाजन
C
भारतीय उच्चायुक्त के पद को बनाए रखने की व्यवस्था की
D
ब्रिटिश प्रांतों तथा चीफ कमिश्नरों के क्षेत्रों के लिए संघ में शामिल होना अनिवार्य
Answer:
The correct option is D. ब्रिटिश प्रांतों तथा चीफ कमिश्नरों के क्षेत्रों के लिए संघ में शामिल होना अनिवार्य
Note
1935 के अधिनियम में यह कहा गया कि ब्रिटिश प्रांतों और देसी राज्यों को मिलाकर भारत में एक अखिल भारतीय संघ स्थापित किया जाए। यह संघ 11 ब्रिटिश प्रांतों और 6 चीफ कमिश्नर और देशी रियासतों से मिलकर बनना था।
इस अधिनियम के अनुसार ब्रिटिश प्रांतों तथा चीफ कमिश्नरों के क्षेत्रों के लिए संघ में शामिल होना अनिवार्य था लेकिन देशी रियासतों के लिए यह ऐच्छिक था। देशी रियासतें सम्मिलित होने के लिए तैयार नहीं हुई और अखिल भारतीय संघ की स्थापना नहीं हो सकी।
और अधिक पढ़ें : भारत सरकार अधिनियम 1935
Related Questions :
My name is Mahendra Kumar and I do teaching work. I am interested in studying and teaching competitive exams. My qualification is B.A., B.Ed., M.A. (Pol.Sc.), M.A. (Hindi).