Search Suggest

विद्यालय प्रबंधन समिति में कितने सदस्य होते हैं?

विद्यालय प्रबंधन समिति में कितने सदस्य होते हैं?

Answer :
विद्यालय प्रबंधन समिति के कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए समिति की एक 16 सदस्यीय कार्यकारिणी समिति होती है। इसमें से न्यूनतम 3/4 सदस्य (निर्वाचित) विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के माता-पिता या संरक्षकों में से होंगे तथा अधिकतम 5 सदस्य पदेन / मनोनीत अन्य व्यक्ति हो सकते है। मनोनीत सदस्यों में विद्यालय परिक्षेत्र का विधायक, सांसद या अन्य जनप्रतिनिधि, सेवानिवृत्त शिक्षक या शिक्षाविद, अन्य कोई गणमान्य नागरिक जो विद्यालय विकास में रूचि रखता हो, हो सकते हैं।
समिति के अध्यक्ष पद के लिए कार्यकारिणी समिति के सदस्यों द्वारा अपने में से अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव किया जाता है। समिति का सचिव विद्यालय का संस्था प्रधान (जिस विद्यालय में प्रधान अध्यापक नहीं है, वहां विद्यालय का वरिष्ठतम अध्यापक) पदेन सचिव होगा।
विद्यालय प्रबंध समिति के 50 प्रतिशत सदस्य महिलायें होती है। विद्यालय प्रबंध समिति के 3/4 सदस्यों में एक-एक अनु.जाति/अनु.जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा कमजोर वर्ग के माता-पिता अथवा संरक्षक सम्मिलित हैं।
और अधिक पढ़ें : विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन एवं कार्य

My name is Mahendra Kumar and I do teaching work. I am interested in studying and teaching competitive exams. My qualification is B.A., B.Ed., M.A. (Pol.Sc.), M.A. (Hindi).

Post a Comment