कबीर को मुक्तिदूत किसने कहा था -
A
महात्मा गांधी
B
जवाहर लाल नेहरू
C
रविन्द्र नाथ टैगोर
D
स्वामी विवेकानंद
Answer:
The Correct Option is C. रविन्द्र नाथ टैगोर
Details
कबीर भक्ति काल के संभवतः अकेले ऐसे संत कवि हैं जिन्हें हिंदू, मुसलमान, सिख, ईसाई और बौद्ध सभी धर्म मानते हैं। यही कारण है कि रविंद्र नाथ टैगोर ने कबीर को 'मुक्तिदूत' और 'भारत पथिक' कहा था और उनकी कविताओं को 'चिर आधुनिक' कहा। उन्हें राजा राममोहन राय का 'अग्र पथिक' घोषित किया था।
कबीर केवल अपने युग की नयी चेतना के जागरण के प्रेरणा स्रोत ही न थे, वे आधुनिक भारतीय नवजागरण के अग्रदूत भी हैं। यह कहना गलत न होगा कि आधुनिक भारतीय नवजागरण की चिंतनधारा में जो कुछ देशज, उदार, अग्रगामी और जनोन्मुख है, उसके निर्माण में कबीर की कविता की महत्वपूर्ण भूमिका है।