निम्न में से कौन कल्याणकारी राज्य से संबंधित नहीं है?
A
केंसवाद
B
न्यू डील
C
सामाजिक उदारवादी
D
अदृश्य हाथ
Answer:
The Correct Option is D. अदृश्य हाथ
Details
'अदृश्य हाथ' एडम स्मिथ का बाजार अर्थव्यवस्था से संबंधित सिद्धांत है। 'न्यू डील' - 1929 ई. की विश्वव्यापी आर्थिक मंदी के बाद अमेरिकी प्रशासन को अहस्तक्षेपवादी से सामाजिक सेवा या कल्याणकारी राज्य में परिणत करना राष्ट्रपति रूजवेल्ट की ‘न्यू डील’ नीति की सबसे बड़ी देन थी।
रूजवेल्ट ने तत्काल बेरोजगारों को राहत पहुँचाने तथा अर्थव्यवस्था को नयी दिशा देने के लिये कई साहसपूर्ण कार्यवाहियाँ की व अमेरिकी कांग्रेस द्वारा कई कानून पारित कराये। उनकी इन सभी कार्रवाईयों को ‘न्यू डील’ कहा जाता है।
और अधिक पढ़ें : लोक कल्याणकारी राज्य