'आसियान प्लस थ्री' मंच में अन्य (प्लस) तीन देशों में कौन सा देश शामिल नहीं है?
A
चीन जनवादी गणराज्य
B
ऑस्ट्रेलिया
C
जापान
D
दक्षिणी कोरिया
Answer:
The Correct Option is B. ऑस्ट्रेलिया
Details
आसियान प्लस थ्री (APT) (ASEAN +3) : 1997 से शुरू किया गया यह एक परामर्श समूह है। इसमें 10 आसियान सदस्य देशों के अलावा +3 देश चीन, जापान और दक्षिण कोरिया इस समूह के सदस्य देश है। इस प्रकार कुल मिलाकर 13 सदस्य (10+3) देश है।
आसियान प्लस थ्री (एपीटी) सहयोग प्रक्रिया दिसंबर 1997 में मलेशिया में दूसरे आसियान अनौपचारिक शिखर सम्मेलन के मौके पर आसियान और चीन, जापान और कोरिया गणराज्य (ROK) के नेताओं के बीच एक अनौपचारिक शिखर सम्मेलन के आयोजन के साथ शुरू हुई। एपीटी आसियान सामुदायिक विजन 2025 के कार्यान्वयन का भी समर्थन करता है।